बड़ागुढा, 3 अक्टूबर।गांव झिड़ी में बनाए जा रहे वाल्मीकि मन्दिर के निर्माण के तहत कल 4 अक्टूबर को डाले जाने वाले मंदिर की छत के लैंटर के बाद विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कमेटी प्रधान चेतन सिंह व सरपंच बग्गा सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से गांव में इस मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसकी नींव तीन माह पहले रखी गई थी। उन्होंने बताया कि इस धार्मिक कार्य में गांव का प्रत्येक व्यक्ति यहां सेवा कर रहे हैं तथा उनकी अथक मेहनत के बल पर कल मंदिर की छत का लैंटर डाला जाएगा, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा ही विशाल लंगर आयोजित किया जाएगा। प्रधान चेतन सिंह ने बताया की यह कमेटी पिछले तीन वर्षों से सक्रिय है और कमेटी द्वारा गांव में इससे पहले जागरण आदि अनेक धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं।
Post Top Ad
Your Ad Spot
रविवार, अक्तूबर 03, 2010
वाल्मीकि मन्दिर निर्माण में लंगर का आयोजन
Tags
बड़ागुढा#
dabwali news#
Share This
About DabwaliNews
dabwali news
Labels:
बड़ागुढा,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें