स्वाजीलैंड। दक्षिण अफ्रिकी देश स्वाजीलैंड के स्वाजी राजा मस्वाती तृतीय की 13 रानियां हैं और अब वो 14वीं शादी करने का मूड बना चुके हैं। उन्होंने अपनी 14वीं रानी भी ढूंढ ली है जिसकी उम्र 22 साल है। स्वाजी राजा मस्वाती तृतीय की उम्र 45 साल है। पूरा मामला ये है कि 22 साल की जिस युवती को राजा साहब ने अपनी 14वीं रानी बनाने का मूड बनाया है उसने रानी बनने से इंकार कर दिया है और ब्रिटेन से राजनीतिक शरण मांगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय तिनत्सवालो नगोबेनी नाम की इस महिला को उस वक्त ब्रिटेन जाना पड़ा जब उस पर अरबपति राजा की नजर पड़ी। मालूम हो कि स्वाजी राजा अपने विलासी जीवनशैली के लिए जाना जाता है। बात अगर रीति-रिवाजों की करें तो स्वाजी रीति-रिवाजों के हिसाब से यहां के राजा को हर साल अपने लिये नई रानी चुनने का अधिकार है। उल्लेखनीय है कि राजा मस्वाती 27 बच्चों का पिता है। पिछले साल इस राजा की छठी पत्नी यह कहते हुए महल से भाग गई थी कि उसके पति ने उसे सालों तक भावानात्मक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजा की छठी पत्नी नगोबेनी बर्मिंघम की रहने वाली है और जिस वक्त उसकी उम्र 15 साल थी उस वक्त राजा ने उसे अपनी रानी बनाया था। जब उसे पता चला कि राजा उससे शादी करना चाहता है तो वो घबरा गई। नगोबेनी के मुताबिक राजा की पत्नियों को राजमहल में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाता है। उसने बताया कि जबतक राजा की इजाजत नहीं होती कोई रानी महल से बाहर नहीं जा सकती है। वे सिर्फ साल में एक बार अमेरिका जा सकती हैं क्योंकि तब राजा उन्हें शॉपिंग करने के लिए एलाउंस देता है।
Post Top Ad
Your Ad Spot
सोमवार, मई 20, 2013
Home
Unlabelled
22 वर्षीय युवती ने किया 45 साल के राजा की 14वीं रानी बनने से इंकार
22 वर्षीय युवती ने किया 45 साल के राजा की 14वीं रानी बनने से इंकार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें