डबवाली-शहर पुसिल ने मूल रूप से राजस्थान निवासी युवती की शिकायत पर बैंक मैनेजर व प्रैट्रो डीलर पर केस दर्ज किया गया है।
पुलिस को शिकायत में राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में घड़साना निवासी एक युवती बताया कि वह सैल्स में नौकरी की तालाश में शहरवासी अपनी बहन के पास आई हुई थी और 19 फरवरी को स्थानीय एचडीएफसी बैंक में उसने सेल्ज ऑफिसर पद के लिए इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उसके जीजा गुरदास सिंह जो चौटाला रोड पर लगे पेट्रोल पंप पर काम करते हंै ने पंप मालिक तरसेम गोयल से मिलवाया था। जिस पर तरसेम गोयल ने उसे बैंक में जानकारी होने की बात कहते हुए नौकरी दिलाने का दावा किया था। इसके बाद इंटरव्यू लेने वाले बैंक प्रबंधक विशाल गर्ग ने उसे बैंक में नौकरी पर रख लेने की बात कही थी। जिसके बाद वह बैंक में काम पर जाने लगी थी। आरोपी है कि इसी दौरान बैंक प्रबंधक विशाल गर्ग अक्सर उसे बैंक टाइम के बाद रोक लेते थे। कुछ समय बाद मैनेजर उसे ऑफिस में रोककर रखते और वहां तरसेम गोयल को भी बुला लेते। आरोप है कि इसके बाद बैंक के केबिन में दोनों उससे छेड़छाड़ करते। आरोप है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर जाति सूचक गालियां देते और इस बारे में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी देते रहे। इसके बाद उक्त लोगों ने उसे न तो बैंक का नियुक्ति पत्र उसे दिया और न ही अब वेतन का भुगतान कर रहे हैं। बीते अप्रैल माह में उसे नौकरी से निकाल दिया गया। इस पर उसने पुलिस को शिकायत देेकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने व उसका वेतन दिलाए जाने की मांग की है।
इस बारे में शहर थाना के एसआई अनिल कुमार ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर एचडीएफसी बैंक प्रबंधक विशाल गर्ग व डबवाली पेट्रो पंप के संचालक तरसेम गोयल के खिलाफ छेड़छाड़ कर प्रताडि़त करने, जान से मारने की धमकी देने व एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। अभी आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है लेकिन आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं।
सांवतखेड़ा मामला एसपी दरबार में
डबवाली। गांव सांवतखेड़ा में ननिहाल में रह रही युवती से गांव के एक युवक के रेप करने और उसका विडियो नेट पर अपलोड किए जाने मामले में पुलिस अभी केस दर्ज नहीं कर पाई है। मामले को लेकर पीडि़ता के परिजनों ने एसपी से मुलाकात की वहीं शहर थाना प्रभारी से एसपी ने भी मामले की जानकारी ली है। बताया जाता है कि युवती ने अभी स्पष्ट बयान नहीं दिए हैं जिससे आरोपी के खिलाफ केस दर्ज नहीं हो सकता है। बता दें, शहर पुलिस को सोमवार को बठिंडा निवासी एक युवती ने शिकायत दी थी। जिसमें सांवतखेड़ा निवासी युवक पर बलात्कार करने व उसका एमएमएस नेट पर अपलोड करने के आरोप लगाए गए थे। पुलिस ने मामले में जांच शुरू करते हुए युवती के बयान दर्ज कराने सिरसा ले जाया गया था। जिसके बाद मामले अटक गया है।
मामले का खुलासा होने पर शहर पुलिस सकते में आ गई और पुलिस टीम ने एडवोकेट वंदना मोंंगा के समक्ष नाबालिगा के बयान दर्ज कराकर उसे मेेडिकल कराने के लिए ले गए। इस बारे में शहर थाना के एसआई अनिल कुमार ने बताया कि नाबालिगा को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें