डबवाली।
उपमंडल के गांव अबूबशहर में दो पक्षों में हुए विवाद में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया। घायल गांववासी सुरेन्द्र पुत्र जगदीश ने बताया कि उसने व उसके चचेरे भाई सिकंदर ने पंचायती भूमि पर कब्जा कर उसे दो हिस्सों में बांटा हुआ है। लेकिन सिकंदर उसके हिस्से पर भी कब्जा करना चाहता है और उसने उसके हिस्से की जमीन में गंदे पानी की निकासीके लिए नाली भी बनाई हुई है। जिस कारण उन्हें आने जाने में परेशानी होती है। बुधवार को जब उसने सिकंदर को नाली बंद करने को कहा तो उसने तैश में आकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी संतोष को भी उसने घायल कर दिया। उधर, घायल सिकंदर ने बताया कि उसका चाचा जगदीश व उसके बेटे सुरेन्द्र व राकेश उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते है और उन्होंने रास्ता भी बंद कर दिया है। जब उसने रास्ता खोलने की बात कहीं तो उक्त लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। मामले की सूचना पुलिसस को दे दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें