डबवाली
|
शहर पुलिस ने आपराधिक वारदातों मे संलिप्त लोगों को जांच के दौरान गिरफ्तार किया। टीम ने मुखबिरी के आधार पर नशीली दवा सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी से गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद है। शहर डबवाली थाना पुलिस को हाईवे पर बाइक सवार लोगों के नशीला पदार्थ लेकर पहुंचने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने एक बाइक को रुकवाकर जांच की। जिसमें एक व्यक्ति को 29 शीशी नशीली प्रतिबंध रेस्कॉफ सीरप 200 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान पंजाब के लंबी थाना में गांव कुम्हारा निवासी जगदीप सिंह के तौर पर हुई है। मौके से भागने वाले उसके साथी की भी पुलिस ने पहचान कर ली है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अभियोग दर्ज कर लिया है। वहीं शहर पुलिस ने गश्त के दौरान पार्क में जुआ खेलते छह लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे 9265 रुपए बरामद किए हैं। आरोपियों पर थाना शहर डबवाली में केस दर्ज किया है। |
Post Top Ad
Your Ad Spot
सोमवार, मार्च 23, 2015
नशीली दवा सप्लाई करने वाला एक गिरफ्तार
Tags
dabwali news#
illegal drugs#
Share This
About Young Flame
illegal drugs
Labels:
dabwali news,
illegal drugs
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें