दिनभर में 40 से अधिक रजिस्ट्रियां दर्ज की गई, अब गुरुवार को दर्ज होगी रजिस्ट्री
| ||
डबवाली
| ||
सोमवार गुरुवार के दो दिन सप्ताह में रजिस्ट्रेशन के लिए तय होने से साेमवार को सुबह से लोगों की ऑनलाइन टॉकन के लिए कतार लग गई। लेकिन काउंटर पर नियुक्त ऑपरेटर के देरी से पहुंचने के कारण आवेदकों को दोपहर तक इंतजार करना पड़ा और इससे शाम तक उपतहसील में रजिस्ट्रेशन कराने वालों की भीड़ लगी रही। रजिस्ट्री कराने आए देवीलाल, तरसेम सिंह, सतपाल गिदड़खेड़ा, रामकुमार, देवराज अन्य ने बताया कि उपतहसील प्रांगण में आंगतुकों के लिए बैठने की व्यवस्था किए जाने की जरूरत है। जिससे इंत सुविधाएं बहाल करने की मांग की। नायब तहसीलदार संजय चौधरी ने बताया कि उपतहसील से 20 गांवों के लोगों को प्रमाण पत्र बनाने की सुविधाएं रोजाना दी जा रही है जबकि रजिस्ट्रेशन सुविधा के लिए सोमवार गुरुवार के दिन तय किए गए हैं। इसके लिए प्रतिदिन ऑनलाइन टोकन जारी किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि आंगतुकों की सुविधा के लिए तमाम व्यवस्थाएं लगातार की जा रही हैं। |
Post Top Ad
Your Ad Spot
मंगलवार, मार्च 17, 2015
Home
Unlabelled
गोरीवाला उपतहसील में रजिस्ट्री कराने वालों की लगी भीड़
गोरीवाला उपतहसील में रजिस्ट्री कराने वालों की लगी भीड़
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें