नाइटेड स्टेट्स और कनाडा में किसी स्पोर्ट्स के दौरान हुए इंटरवल में एक मजेदार गेम खेला जाता है। इसे किस कैम कहते हैं। दरअसल, इंटरवल के दौरान मैच देखने आए लोग बोर न हो जाएं, इसलिए ये गेम खेला जाता है। लेकिन कई बार इसकी वजह से लोगों को शर्मिंदा भी होना पड़ जाता है।
कैसे खेला जाता है ये कैम...
-US और कनाडा में कोई भी स्पोर्ट्स देखने स्टेडियम आए लोगों के लिए टाइम आउट के दौरान किस कैम गेम शुरू किया जाता है।
-इसमें कैमरा स्टेडियम में मौजूद कपल्स को रैंडमली चुनता है, फिर उस कपल की तस्वीर स्टेडियम के बड़े स्क्रीन पर दिखाई जाती है। ऐसा होने के बाद उस कपल को आपस में किस करना पड़ता है।
-कई बार इस गेम की वजह से लोगों को शर्मिंदा भी होना पड़ता है। कई मौकों पर किस कैम मां-बेटे या भाई-बहन पर भी फोकस कर देता है। इसके बाद आसपास के लोगों के लिए सिचुएशन काफी फनी हो जाता है।
सोशल साइट्स पर मौजूद हैं कई फनी किस कैम मोमेंट्स
-किस कैम के कई वीडियोज सोशल साइट्स पर मौजूद हैं। इनमें कुछ में कपल्स प्यार से एक-दूसरे को किस करते नजर आते हैं।
-कुछ वीडियोज में नाराज कपल एक-दूसरे को मनाते नजर आते हैं। कई वीडियोज में लड़की लड़के को किस करने से इंकार कर उसका दिल भी तोड़ देती है।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति भी कर चुके है किस
-पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा वाशिंगटन में अपनी वाइफ के साथ बास्केटबॉल मैच देखने आए थे, जहां किस कैम ने उन पर फोकस कर दिया।
-इसके बाद दोनों ने कैमरे के सामने किस भी किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें