#dabwalinews
डबवाली ।
थाना शहर डबवाली पुलिस ने भठिंडा रोड से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डोडा पोस्त बरामद किया है। विस्तृत जानकारी देते हुए हैड कास्टेबल अनिल कुमार ने बताया कि वह अपने साथी कर्मचारियों के साथ भठिंडा रोड पर गश्त कर रहा था कि उस दौरान दो व्यक्ति जिनके हाथ में थैलानुमा प्लास्टिक का गट्टा था। पुलिस पार्टी को देखकर दोनों घबरा गए और छिपने का प्रयास करने लगे। दोनों को रूकवाकर तलाशी ली तो उनके कब्जे से चार किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान जंग सिंह पुत्र दर्शन सिंह आसाबुटर थाना भाईकोट जिला मुक्तसर व जगमीत सिंह पुत्र गोरा सिंह निवासी कोणी थाना भाईकोट जिला मुक्तसर (पंंजाब)के रूप में हुई। उक्त दोनों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
डबवाली ।
थाना शहर डबवाली पुलिस ने भठिंडा रोड से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डोडा पोस्त बरामद किया है। विस्तृत जानकारी देते हुए हैड कास्टेबल अनिल कुमार ने बताया कि वह अपने साथी कर्मचारियों के साथ भठिंडा रोड पर गश्त कर रहा था कि उस दौरान दो व्यक्ति जिनके हाथ में थैलानुमा प्लास्टिक का गट्टा था। पुलिस पार्टी को देखकर दोनों घबरा गए और छिपने का प्रयास करने लगे। दोनों को रूकवाकर तलाशी ली तो उनके कब्जे से चार किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान जंग सिंह पुत्र दर्शन सिंह आसाबुटर थाना भाईकोट जिला मुक्तसर व जगमीत सिंह पुत्र गोरा सिंह निवासी कोणी थाना भाईकोट जिला मुक्तसर (पंंजाब)के रूप में हुई। उक्त दोनों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें