डबवाली न्यूज़
आज 10 अप्रैल बुधवार बच्चों को संबोधित करते हुए गोल्डन एरा मिलेनियम स्कूल की प्रिंसिपल डॉ शर्मा ने सफाई की आवश्यकता से अवगत कराते हुए कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है हमें आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए अगर हम स्वस्थ होंगे तभी अच्छी तरह
study कर सकेंगे सफाई से संबंधित एक प्रेरक प्रसंग भी बच्चों को बताया गया कि क्रांतिकारी 'गणेश शंकर विद्यार्थी' देश को आजाद देखना चाहते थे इसलिए जन जन तक आजादी की अलख जगाने के लिए उन्होंने कानपुर से एक अखबार की शुरुआत की गणेश शंकर विद्यार्थी के अखबार एवं उस में छपे लेख से नेहरू जी बड़े प्रभावित हुए और एक पत्र में लिखा मैं शीघ्र ही तुमसे मुलाकात करने तुम्हारे अखबार के दफ्तर में आऊंगा नेहरू जी का पत्र पढ़कर नेहरू जी के आने की बात वे अखबारी भागदौड़ में भूल गए वह अक्सर व्यस्त रहा करते इस कारण अपने अखबार के दफ्तर की सफाई भी ठीक ढंग से नहीं रख पाते उनके दफ्तर में एक तरफ छपने वाले अखबारों का ढेर तो दूसरी तरफ डाक से आए लिफाफे के थप्पे यही नहीं उनकी मेज पर भी कागजात फैले रहते वह धूल के कण स्पष्ट दिखाई देते थे ऐसे में ही वे अपना काम चला लिया करते अपने पत्र के मुताबिक नेहरू जी गणेश शंकर विद्यार्थी के दफ्तर में आए लेकिन वह वहां थे नहीं प्रतीक्षा में नेहरू जी को बैठना पड़ा नेहरू जी ने देखा मेज पर कागज बेतरतीब बिखरे पड़े थे उन्होंने प्रतीक्षा के समय का उपयोग करते हुए वह सभी कागज ठीक ढंग से जमाए और कपड़े से मेज कुर्सी की धूल साफ कर दी गणेश शंकर विद्यार्थी जब आए और नेहरु जी को सफाई करते देखा तो तुरंत उन्होंने नेहरू जी से क्षमा मांगी और आगे से नित्य सफाई रखने की आदत बना ली है यह सब सुनकर गोल्डन एरा मिलेनियम स्कूल के बच्चों ने भी अपने स्कूल अपनी कक्षा और अपने आसपास में अपने शरीर की सफाई रखने का प्रण लिया स्कूल की प्रिंसिपल ने सभी छात्राओं से कहा कि वे सड़क पर कचरा न फेकें, सड़कों के साथ-साथ दीवारों पर न थूकें, एक पौधा सभी अवश्य लगाएं मिलेनियम स्कूल के विद्यार्थियों को पेंटिंग, डिबेट सहित कई कार्यक्रमों से जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही प्रार्थना सभा का समापन हो गयाPost Top Ad
Your Ad Spot
बुधवार, अप्रैल 10, 2019
Home
millennium school
punjab
गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है हमें आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए - डॉ दीप्ती शर्मा
गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है हमें आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए - डॉ दीप्ती शर्मा
Tags
millennium school#
punjab#
Share This
About DabwaliNews
punjab
Labels:
millennium school,
punjab
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें