
डबवाली न्यूज़
मतदाता जागरुक समिति के संयोजक सुरेंद्र बर्तन वाले और अध्यक्ष राजीव वढेरा ने चुनाव आयोग को एक संयुक्त पत्र लिखा कर देश में दो स्थानों पर चुनाव लडऩे की व्यवस्था पर रोक लगाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि देश में विभिन्न दलों के उम्मीदवारों का दो स्थानों पर खड़े होना जनता के साथ विश्वासघात है। उन्होंने कहा कि एक मतदाता जब दो स्थानों पर वोट नहीं डाल सकता, दो आधार कार्ड नहीं बना सकता, एक बैंक में दो खाते नहीं खोल सकता तो एक व्यक्ति को दो स्थानों पर अपना नामांकन भरने की सुवधिा क्यों प्रदान की जा रही है? उम्मीदवार दोनों स्थानों पर विजय होने पर लाजमी तौर पर एक सीट से अपना त्याग पत्र देता है जिससे वहां मतदाताओं द्वारा दिये गये जनादेश का उपहास उड़ता है। उन्होंने चुनाव अयोग से अपील की है कि एक सीट से त्याग पत्र देने वहां होने वाले पुन: चुनाव का पूरा खर्च उस उम्मीदवार से वसूला जाये जिसके लिए उम्मीदवार से चुनावों से पहले ही बांड भरवाये जाये। उन्होंने मतदाताओं से भी अपील की है कि वे दो स्थानों से चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों का जम कर विरोध करे और उनके खिलाफ मतदान कर उन्हें सबक सिखाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें