?? Dabwali ????? ?? ???? ????, ?? ?? ?? ??? ???? ??????? ???? ?? ??? ?? ??????? ?? ?????????? ?? ?? ??????, ?? ????? ?? ???? ???????? ???? ???? dblnews07@gmail.com ?? ???? ??????? ???? ?????? ????? ????? ?? ????? ?????????? ?? ???? ???? ??? ?? ???? ?????? ????? ???? ????? ??? ?? 9416682080 ?? ???-??, ????-?? ?? ?????? ?? ???? ??? 9354500786 ??

Trending

3/recent/ticker-posts

Labels

Categories

Tags

Most Popular

Secondary Menu
recent
Breaking news

Featured

Haryana

Dabwali

Dabwali

health

[health][bsummary]

sports

[sports][bigposts]

entertainment

[entertainment][twocolumns]

विनोद बांसल के हक में डॉ केवी सिंह व विधायक अमित सिहाग के रोड शो ने उड़ाई विरोधियों की नींदें

विनोद बंसल की बस यात्रा की आंधी ने उनकी जीत पर लगाई मोहर :अमित सिहाग

Dabwalinews.com
वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह और हल्का विधायक अमित सिहाग द्वारा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस समर्थित चेयरमैन के उम्मीदवार विनोद बंसल के हक में निकाले गए रोड शो ने विरोधियों की नींद उड़ा दी है।सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ विनोद बंसल जब डॉ केवी सिंह व विधायक अमित सिहाग के साथ बाजार में निकले तो लोगों ने फूल मालाएं डालकर उनका स्वागत किया और उनको जिताने का विश्वास दिलाया।इस अवसर पर हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने कहा कि विनोद बंसल की बस यात्रा ने आज उनकी चुनावी जीत पक्की कर दी है। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा जो प्यार उन्हें दिया जा रहा है उससे उनकी एकतरफा जीत सुनिश्चित है।सिहाग ने कहा कि आज बाजार में रोड शो निकाला गया और जैसे-जैसे गाड़ियां आगे निकल रही थीं गाड़ियों के साथ-साथ अन्य गाड़ियां जुड़ते जा रही थी जिससे रोड शो ने एक काफिले का रूप धारण कर लिया।
विधायक ने कहा कि जनता का उत्साह देखते ही बनता था और इससे यह स्पष्ट हो गया है कि जनता ने विनोद बंसल को जिता कर चेयरमैन बना नगर परिषद में भेजने का मन बना लिया है।उन्होंने कहा कि विनोद बांसल के पास तजुर्बा है नियत है और नीति भी है। उन्होंने कहा कि विनोद बंसल के चेयरमैन बनते ही वह उन्हें अपने साथ लेकर डबवाली के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे और विकास की नई गाथा लिखेंगे।
अमित सिहाग ने कहा कि डबवाली में कांग्रेस समर्थित छोटी सरकार बनते ही नगर परिषद में रुके हुए कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा और साथ ही जारी किए गए संकल्प पत्र की घोषणाओं को सबसे पहले जाना पहनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि आगामी 19 तारीख को विनोद विनोद बंसल के चुनाव चिन्ह बस पर मोहर लगाकर उन्हें अपना आशीर्वाद दें और डबवाली में कांग्रेस समर्थित छोटी सरकार बनाएं ताकि डबवाली को विकास की ओर अग्रसर किया जा सके। सिहाग ने सभी 21 वार्डों से कांग्रेस समर्थित पार्षद पद के उम्मीदवारों के हक में भी वोट करने के लिए आमजन से अपील की ताकि डबवाली का चौमुखी विकास हो सके।

No comments: