राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल व खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी राज कुमार मैहता की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। शहर थाना पुलिस ने उनके शव को अपने कब्जे में लेकर डबवाली के सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया है। मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार की सुबह राज कुमार मैहता अपने कमरे में बेसुध पड़े थे। परिजनों ने उसे सम्भाला और उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल ले आई। शहर थाना प्रभारी दले राम व जांच अधिकारी एएसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है जांच उपरांत ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल तो किसी जहरीले पदार्थ के निगलने से ही उनकी मौत होने का अंदेशा है बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। दूसरी ओर मृतक के बेटे पुलकित के बयान व दो पेज के मिले सुसाइड नोट के आधार पर शहर के दो प्रोपेर्टी डीलरों , समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पोपर्टी डीलर पंकज,कमल सेठी व जमीन के मालिक अनु,गोपाल तथा अशोक कुमार के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया है।
Post Top Ad
Your Ad Spot
शुक्रवार, मार्च 12, 2021
Home
crime
गर्ल्स स्कूल के प्रिंसिपल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,पुलिस जांच में होगा असली खुलासा,दो प्रोपर्टी डीलरों समेत 5 पर केस दर्ज
गर्ल्स स्कूल के प्रिंसिपल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,पुलिस जांच में होगा असली खुलासा,दो प्रोपर्टी डीलरों समेत 5 पर केस दर्ज
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें