?? Dabwali ????? ?? ???? ????, ?? ?? ?? ??? ???? ??????? ???? ?? ??? ?? ??????? ?? ?????????? ?? ?? ??????, ?? ????? ?? ???? ???????? ???? ???? dblnews07@gmail.com ?? ???? ??????? ???? ?????? ????? ????? ?? ????? ?????????? ?? ???? ???? ??? ?? ???? ?????? ????? ???? ????? ??? ?? 9416682080 ?? ???-??, ????-?? ?? ?????? ?? ???? ??? 9354500786 ??

Trending

3/recent/ticker-posts

Labels

Categories

Tags

Most Popular

Secondary Menu
recent
Breaking news

Featured

Haryana

Dabwali

Dabwali

health

[health][bsummary]

sports

[sports][bigposts]

entertainment

[entertainment][twocolumns]

"सामूहिक कन्यादान लायंस अक्स आशीर्वाद विवाह समारोह" में नवविवाहित जोड़े भ्रूणहत्या और नशे की रोकथाम के लिए लेंगे संकल्प


कोई धर्म जाती बंधन नहीं, आर्थिक रूप से कमजोर परिजनों कि 31 बेटियों का होगा कन्यादान,ग्यारह समितियां, 30 क्लब सदस्य तथा 125 स्वयंसेवक मिलकर संभालेंगे व्यवस्था
             Dabwali News: आगामी 12 फरवरी 2023 को मण्डी डबवाली में सामूहिक कन्यादान लायंस अक्स आशीर्वाद विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंधने वाले 31 जोड़ों के साथ-साथ उपस्थित जन भ्रूण हत्या न करने का संकल्प लेंगे और प्रण लेंगे कि वह बेटे तथा बेटियों में कोई भेदभाव नहीं रखेंगे और साथ ही समाज से चिट्टा, ड्र्ग्स जैसे गंदे नशों के खात्मे के लिए कार्य करने वाली संस्थाओं और व्यक्तियों का सहयोग करने का वादा करेंगे।

यह निर्णय लायंस क्लब अक्स की विवाह आयोजन समिति की बैठक में मार्गदर्शक सतीश जग्गा की संस्तुति पर सर्वसम्मति से लिया गया और साथ ही इस वृहद एवं भव्य समारोह के आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने को लेकर एक मुख्य आयोजन समिति तथा दस उपसमितियों का गठन किया गया। लायंस संगठन के प्रांतीय महासचिव सतीश जग्गा के मार्गदर्शन में मुख्य प्रकल्प आयोजन समिति कार्य करेगी, जिसके संयोजक अक्स के पूर्व प्रधान सुरेश नागपाल तथा समन्वयक पूर्व प्रधान संदीप चावला होंगे, क्लब के प्रधान अरविंदर टोनू मोंगा, सचिव डा.आशीष गर्ग, कोषाध्यक्ष ऋषि मित्तल, उपाध्यक्ष डा. सुनील नंदकानी, राकेश गोयल, जनसंपर्क अधिकारी डा. विकास गुंबर के साथ-साथ क्लब के सभी पूर्व अध्यक्ष इस समिति में होंगे। विवाह स्थल व्यवस्था तथा प्रबंधन समिति के संयोजक मुकेश गोयल तथा समन्वयक विशाल सिंघल को बनाया गया है, धन-दान एवं सामान संग्रहण, लेखा-जोखा तथा खरीद समिति के संयोजक ऋषि पपनेजा तथा समन्वयक सुनील नंदकानी होंगे, प्रचार प्रसार तथा प्रकाशन समिति के संयोजक राकेश गोयल एवं समन्वयक कमलकांत दुरेजा को नियुक्त किया गया है, आवेदन पत्र व्यवस्था, सत्यापन तथा अनुशंसा समिति के संयोजक संदीप चावला एवं समन्वयक निखिल मेहता होंगे, लंगर, खानपान व्यवस्था एवं आवभगत समिति के संयोजक सुनील रहेजा एवं समन्वयक सुनील नंदकानी को बनाया गया है, धार्मिक विधि विधान एवं रीती रिवाज आयोजन तथा प्रबंधन समिति के संयोजक सुशील मेहता एवं समन्वयक ऋषि मित्तल होंगे, नवोत्थान एवं रचनात्मक समिति में शमिंदर मिगलानी सयोंजक का कार्य देखेंगे वहीं उत्सव आयोजन तथा मनोरंजन समिति में पंकज रोजी मेहता, निमंत्रण समिति में अरविंदर सिंह टोनू मोंगा और स्वयंसेवक व्यवस्था तथा प्रबंधन समिति में आशीष गर्ग को संयोजक नियुक्त किया गया है। श्री जग्गा ने आयोजन समिति को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी सदस्य सुनिश्चित करें कि 25 जनवरी तक जरूरतमंद परिजन आवेदन पत्र तयशुदा प्रारूप में भरकर जमा करवा दें तथा हर धर्म एवं जाति का व्यक्ति इस आयोजन में हिस्सा ले सकता है लेकिन वधु की उम्र 18 व वर की उम्र 21 होना अनिवार्य है, वर-वधु की सहमति तथा परिजनों की रजामंदी भी जरूरी है अन्यथा आवेदन पत्र रद्द हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बड़े कार्यक्रम के लिए दस उपसमितियों में 30 क्लब सदस्यों के इलावा 125 स्वयंसेवको का सहयोग भी लिया जायेगा। समिति प्रवक्ता राकेश गोयल ने बताया कि आवेदन पत्र नई अनाज मण्डी में मार्किट कमेटी दफ्तर के सामने स्थित बूथ न. 45 /ए पर निशुल्क उपलब्ध है। स्वयंसेवक व्यवस्था समिति प्रमुख डा. आशीष ने बताया कि लायंस क्लब अक्स के पदाधिकारी सतीश गर्ग, पंकज पिंचू मेहता, शुभम लूना, लक्की गुप्ता, रणजीत सिंह सांवतखेड़ा, राकेश मेहता सचित अरोड़ा, डा. प्रणव सचदेवा, देवांश गर्ग, सुनील मेहता तथा राहुल धमीजा 125 स्वयंसेवकों के साथ समारोह की व्यवस्था संभालेंगे।


No comments:

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई