health
[health][bsummary]
sports
[sports][bigposts]
entertainment
[entertainment][twocolumns]
Comments
भव्य समारोह में हुआ धारणिया परिवार की अभूतपूर्व वंशावली का विमोचन, देश भर से धारणिया परिवार डबवाली में जुटे

डबवाली
धारणिया वंशावली पुस्तक का विमोचन बिश्नोई धर्मशाला डबवाली में महन्त स्वामी मनोहर दास जी मेहराणा धोरा, स्वामी विवेकानंद जी के सानिध्य में मुख्य अतिथि वयोवृद्ध चौ सही राम जी धारणिया के कर कमलों से किया गया।
इस अभूतपूर्व पुस्तक का संकलन कर्नल गंगाराम धारणिया ने किया है। धारणिया परिवार में 14वीं पीढ़ी के चौ हेत राम जी धारणिया मौजगढ व चौ भागीरथ जी धारणिया लखासर व जबकि 20वीं पीढ़ी में छोटे बच्चे ग्रंथ धारणिया को मंच पर सम्मानित किया। पुस्तक विमोचन का भव्य आयोजन डबवाली इलाके के धारणिया परिवारों की तरफ से किया गया जिसके संयोजक इन्द्रजीत धारणिया सक्ताखेड़ा डबवाली थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों में नोखा से पधारे उद्योगपति राजाराम, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के कोषाध्यक्ष रामस्वरूप धारणिया व दूर दराज से पधारे सभी धारणिया परिवारों का कार्यक्रम के संयोजक इन्द्रजीत धारणिया व समस्त डबवाली के धारणिया परिवार द्वारा ढोल नगाड़े व फूलमालाओ से स्वागत किया गया।
वंशावली का विमोचन कर धारणिया परिवार के उत्थान का लिया संकल्प:
कार्यक्रम से पहले ठीक 8:15 बजे हवन हुआ सभी ने हवन में आहुति दी। अमृतमयी पाहल बनाने की रस्म धारणिया परिवार के डूंगरगढ़ तहसील के पुश्तैनी गांव सांवतसर से पधारे वयोवृद्ध हनुमान जी धारणिया ने निभाई। उसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वामी विवेकानंद जी ने स्वागत की 'तारणहार थला सी रे आयोÓ साखी सुनाई। मुख्य मेहमानों को पगड़ी पहनाकर व मंच पर सभी को बैज लगाकर सम्मान किया गया। इन्द्रजीत धारणिया ने धारणिया परिवार डबवाली की तरफ से आये हुए मेहमानों का मंच से स्वागत किया गया। उसके बाद मंच से धारणिया परिवार वंशावली का विमोचन किया गया जिसको देखकर उपस्थित सभी लोग पुस्तक खरीदने व देखने के लालायित थे। वक्ताओं ने अपने-अपने संबोधन में धारणिया परिवार के उत्थान के बारे में बात कही। वही अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के कोषाध्यक्ष रामस्वरूप धारणिया ने कहा कि अगर धारणिया परिवार का कोई बच्चा आर्थिक दृष्टि से कमजोर है तो उसकी पढाई का पूरा खर्चा मैं दूंगा। बिश्नोई समाज में धारणिया परिवार का यह पहला और अनूठा कार्यक्रम था। पूरे बिश्नोई समाज में चर्चा हुई कि अभी तक किसी गोत्र की वंशावली एक पुस्तक में इस तरह लिपिबद्ध नहीं हुई है। फतेहाबाद से आए सिंचाई विभाग के अधिकारी ओमप्रकाश धारणिया ने कहा कि बच्चों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहकर उच्च शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए।
वंशावली तैयार करने में आई बड़ी कठिनाईयों के बारे में बताई बातें:
वहीं, फतेहाबाद से अससिटेंट प्रोफेसर अनिल कुमार धारणिया ने धारणिया परिवार पर श्री कालू राम जी धारणिया से अब तक की कविता सुनाई। अजनीश धारणिया ने आपसी प्रेम,सदभावना व शिष्टाचार से जुड़ी चौ. कान्हा राम धारणिया व चौ. पतराम जैलदार की पुरानी बातें बताते हुए संदेश दिया कि अपने बुजुर्गों से हमें शिक्षा लेनी चाहिए।धारणिया परिवार डबवाली द्वारा कर्नल गंगाराम जी को अभिन्दन पत्र देकर स्वागत किया गया। यह पत्र संयोजक इन्द्रजीत धारणिया द्वारा पढकर सुनाया गया। अन्त में कर्नल गंगाराम ने अपने संबोधन में धारणिया वंशावली के लिपिबद्ध करने के अपने 12 वर्षों के सफर को सभी के सामने रखा। वंशावली तैयार करने में आई बड़ी कठिनाईयों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अगर रिकार्ड नहीं मिलने की वजह से अगर कोई त्रुटि रह गई तो उसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं। उन्होंने बताया कि यह वंशावली प्रत्येक धारणिया परिवार में आने वाली पीढ़ी के काम आएगी। कार्यक्रम के दौरान संत महात्माओं को कम्बल व दक्षिणा देकर सम्मान किया गया। मंच पर उपस्थित सभी लोगों को धारणिया परिवार डबवाली द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। जोधपुर से पधारे धारणिया परिवार के बहीभाटो को भी बुलाया गया था। उन्हें भी मंच पर स्मृति चिन्ह्, शाल, दक्षिणा देकर सम्मान किया गया। अन्त स्वामी मनोहर दास जी ने सभी के लिए सुख, शांति व स्वास्थ्य की कामना करते हुए मंगल पाठ किया।
पूरे धारणिया परिवार के लिए स्वर्णिम दिन:
इंद्रजीत बिश्नोई ने बताया कि पूरे धारणिया परिवार के लिए यह स्वर्णिम दिन था। चौ कालूराम धारणिया विक्रमी संवत 1542 में बिश्नोई धर्म में सम्मिलित हुए, पुस्तक में तब से लेकर अब तक 20वीं पीढ़ी तक के पूरे धारणिया परिवारों की पीढ़ी दी गई है। धारणिया परिवार एक मंच पर इक्कठे हुए तो एक दूसरे को पता चला कि कौन-कौन सी पीढ़ी में है। यह भी ठीक प्रकार से पता चला कि कौर भाई है, चाचा है या दादा लगता है।
मंच पर उपस्थित धारणिया परिवार के वक्ताओं ने धारणिया परिवार के उत्थान के बारे में विस्तृत चर्चा की। वहीं, युवा शक्ति को संदेश दिया गया कि नशे से दूर रहकर अच्छी पढाई करें व उच्च पदों पर आसीन होकर धारणिया परिवार का नाम रोशन करें। गुरु जम्भेश्वर भगवान द्वारा बताए नियमों पर चलकर पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रमो में भाग लें, पेड़ पौधे लगाएं। कई अन्य विषयों पर भी गहन विचार किया गया। शिवराज धारणिया रावला ने 2 पूर्व की बात याद दिलाते हुए कहा कि मुकाम में पूरे धारणिया परिवार के सहयोग से दादा जी चौ कालू राम जी धारणिया के नाम से एक भव्य धर्मशाला का निर्माण किया जाए जिसके लिए शिवराज धारणिया ने डबवाली इलाके में इंद्रजीत धारणियां की ड्यूटी लगाई गई कि डबवाली तहसील में ऐसे कितने धारणिया परिवार रहते हैं जिनका धर्मशाला निर्माण में आर्थिक सहयोग में ले सकें। इंद्रजीत बिश्नोई ने बताया कि इसके लिए एक बार फिर से धारणिया परिवार में जागरूकता आई है जिससे उम्मीद है कि श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान यह कार्य जल्द पूर्ण करवाएंगे। इससे हर मेले पर धारणिया परिवार एक जाजम पर इक_ा होकर धारणिया परिवार के हित की बात कर सकेंगेऔर कोई धारणिया परिवार किसी बात को लेकर पिछड़ा हुआ है तो उसके बराबर लाने के बारे में विचार हो सकेगा।
दादा चौ कालू राम जी के नाम से भव्य भवन नये लुक में बनेगा:
धर्मशाला के कार्य में एक कमरे के लिए शिवराज धारणिया, एक-एक कमरा चौ विक्रम जीत धारणिया , इन्द्रजीत धारणिया, राजेश कुमार धारणिया सकता खेड़ा, एक कमरा ओम कुमार धारणिया, चौ हेत राम धारणिया मौजगढ, एक कमरा राजाराम धारणिया नोखा, एक कमरा डा अशोक धारणिया बीकानेर, एक कमरा गुरु जम्भेश्वर सेवक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार धारणिया लखासर, एक कमरा रिटायर्ड कानूनगो विनोद कुमार धारणिया डबवाली, एक कमरा सुधीर कुमार सुपुत्र श्री राजाराम जी धारणिया जंडवाला बिश्नोईया, एक कमरा नवीन धारणिया जंडवाला बिश्नोईया ने बनवाने की घोषणा की। डा अशोक कुमार ने सुझाव दिया कि दादा जी चौ कालू राम जी के नाम भवन भव्य व नये लुक में बनाया जाएगा। कार्यक्रम में दूर दराज क्षेत्र से धारणिया परिवार पुश्तैनी गांव सांवतसर से भी काफी लोग आए, कर्नल गंगाराम जी के पूरे परिवार के अलावा फतेहाबाद, भूना, नाढोडी, हिसार, आदमपुर, चौधरीवास, संगरिया, हनुमानगढ , मैना वाली, पीलीबंगा, सूरतगढ, रायसिंह नगर, बीकानेर, सांचौर आदि से भी पहुंचे। इन सभी का आभार जताया गया। इस आयोजन में रिटायर्ड प्रिंसिपल श्री हंसराज धारणिया ने मंच संचालन बखूबी से किया। हनुमानगढ़ से विशाल धारणिया ने पुस्तकों के लिए प्लास्टिक मुक्त 500 बैग निशुल्क दिए।
ये परिवार भी रहे उपस्थित:
इस अवसर पर अखिल भारतीय श्री गुरु जम्भेश्वर सेवक दल मुकाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार धारणिया, अनिल कुमार धारणिया, डा ज्ञान प्रकाश, तेजासिह धारणिया, दलीप धारणिया, विनोद कुमार पटवारी, सुदेश कुमार धारणिया, देवीलाल धारणिया सक्ताखेड़ा, रामकुमार धारणिया, ओमप्रकाश धारणिया संगरिया, सतीश कुमार धारणिया संगरिया, प्रवीण कुमार धारणिया भूना, सुरेंद्र कुमार धारणिया मौजगढ, अध्यापक देवीलाल धारणिया अबूबशहर, संजय कुमार धारणिया मौजगढ व उनके छोटे भाई, राहुल धारणिया रावला व अन्य लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
Labels:
Dabwali
Related Posts
भव्य समारोह में हुआ धारणिया परिवार की अभूतपूर्व वंशावली का विमोचन, देश भर से धारणिया परिवार डबवाली में जुटे
Reviewed by Dabwali News
on
5:57:00 PM
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE
क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई
Advt 2-2-25
Join Us On
Translate
Subscribe Us
social links
[socialcounter]
[facebook][https://www.facebook.com/dabwalinews/][4.2k]
[twitter][https://twitter.com/dabwalinews][1.2k]
[youtube][https://www.youtube.com/c/dabwalinews][23k]
[linkedin][#][230]
Wikipedia
Search results
sponsored

Gurasees Homeopathic Clinic
Visit for best homeopathic treatment
Popular Posts
-
BREAKING NEWS #dabwalinews.com हरियाणा के डबवाली में एक मसाज सेंटर पर पुलिस छापे का सनसनीखेज खुलासा हुआ है.पुलिस ने देर रात म...
-
दुल्हन के तेवर देख दुल्हे वालों ने बुलाई पुलिस चंडीगढ़ में रहने वाली लडक़ी की डबवाली के युवक से हुआ था विवाह #dabwalinews.com Exclusiv...
-
कुमार मुकेश, भारत में छिपकलियों की कोई भी प्रजाति जहरीली नहीं है, लेकिन उनकी त्वचा में जहर जरूर होता है। यही कारण है कि छिपकलियों के काटन...
-
DabwaliNews.com दोस्तों जैसे सभी को पता है के कैसे डबवाली उपमंडल के कुछ ग्रामीण इलाकों में बल काटने वाले गिरोह की दहशत से लोगो में अ...
-
#dabwalinews.com पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल पर बुधवार को एक युवक द्वारा उनके ही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जू...
-
dabwalinews.com डबवाली। डबवाली में गांव जंडवाला बिश्नोई के नजदीक एक ढाणी में पंजाब व हरियाणा पुलिस की 3 गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस...
-
BREAKING NEWS लॉकडाउन 4. 0 डबवाली में कोरोना ने दी दस्तक डबवाली के प्रेम नगर व रवि दास नगर में पंजाब से अपने रिश्तेदार के घर मिलने आई म...
No comments:
Post a Comment