डबवाली न्यूज़
डबवाली - जिला भर में मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैंकिग के दौरान चौटाला रोड़ इंद्रा कालोनी मंड़ी डवबाली क्षेत्र से तीन युवकों को 5 ग्राम 30 मिली ग्राम हैरोइन के साथ काबू किया है ।
पकडे गये युवकों की पहचान जसप्रित उर्फ जस्सू पुत्र गोपी सिंह निवासी वार्ड न.11 मलोट,सोहन उर्फ सोनू पुत्र करनैल सिंह निवासी अजीत नगर मलोट व राजकुमार उर्फ राजू पुत्र रवि निवासी मण्डी डबवाली के रुप मे हुई है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर इस सम्बध में चार लोगो के खिलाफ थाना शहर डवबाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। शहर डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक सुरेश के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान इंद्रा कालोनी मंड़ी डवबाली क्षेत्र में मौजूद थी कि इस दौरान सामने से आ रहे युवको ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुडकर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 5 ग्राम30 मिली ग्राम हैरोईन बरामद हुई । पकडे गये युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और विस्तार सेपुछताछ कर हैरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में भी जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
एक अन्य घटना में जिला के रानियां थाना पुलिस ने रानियां स्थित एक प्राईवेट हस्पताल के पास से चोरी हुए मोटसाईकिल की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी मनप्रीत उर्फ मनजीत पुत्र लाल चन्द निवासी कबीरबस्ती रानियां को काबू कर चोरीशुदा मोटर साईकिल बरामद कर लिया है। इस संबंध में जसवंत सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी महम्मदपुरिया की शिकायत पर रानियां थाना में अभियोग दर्ज किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें