Dabwalinews.com
इंकम टैक्स विभाग द्वारा पंजाब के आढ़तियों पर की गई छापेमारी और उन्हें भेजे गए नोटिस का असर हरियाणा में भी दिखाई देने लगा है। छापेमारी की कार्रवाई के विरोध में पंजाब के आढ़तियों की ओर से 22 से 25 दिसंबर तक हड़ताल आहूत की हुई है। मामले में हरियाणा के आढ़तियों की ओर से भी एकजुटता दिखाई गई है और इसमें 25 दिसंबर को मंडिय़ां बंद रखकर सहयोग करने की अपील की गई है। मामले को कृषि बिलों के विरोध से जोड़कर देखा जा रहा है। वर्णनीय है कि इंकम टैक्स विभाग ने पंजाब में कुछ आढ़तियों के आवास व प्रतिष्ठान पर छापेमारी की गई थी और कुछेक को नोटिस भी दिए है। जिनके यहां पर छापेमारी की गई वे आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारी भी है और किसान आंदोलन में उनकी सक्रिय भूमिका भी है। लेकिन इंकम टैक्स की कार्रवाई को किसान आंदोलन को कुचलने के रूप में देखा जा रहा है, इसलिए पंजाब में विरोध किया जा रहा है। लेकिन हरियाणा के आढ़ती भी कम दहशतजदा नहीं है। उन्हें भी इंकम टैक्स की छापेमारी का भय सता रहा है। बताया जाता है कि हरियाणा के आढ़तियों ने भी मामले में एकजुटता का निर्णय लिया है। आढ़तियों की ओर से यह भी निर्णय लिया गया है कि यदि हरियाणा के किसी आढ़ती पर सरकार की ओर से कोई कार्रवाई की जाती है, तब सभी आढ़ती मिलकर उसका विरोध करेंगे। यदि सरकार की कार्रवाई में आढ़ती को किसी प्रकार का नुकसान होता है, तब प्रदेशभर के आढ़ती मिलकर उसके नुकसान की भरपाई करेंगे। आढ़तियों की ओर से उठाए गए कदम यह दर्शाते है कि वे किस प्रकार दहशत में है।
Post Top Ad
Your Ad Spot
गुरुवार, दिसंबर 24, 2020
Home
Dabwali
dabwali news
Haryana
इंकम टैक्स के छापे पंजाब में, कंपकंपी हरियाणा में! 25 दिसंबर को पूरे हरियाणा में मंडी बंद रखने का ऐलान
इंकम टैक्स के छापे पंजाब में, कंपकंपी हरियाणा में! 25 दिसंबर को पूरे हरियाणा में मंडी बंद रखने का ऐलान
Tags
Dabwali#
dabwali news#
Haryana#
Share This
About DabwaliNews
Haryana
Labels:
Dabwali,
dabwali news,
Haryana
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें