Dabwalinews.com
डबवाली।शहर थाना के सामने एक गैस टैंकर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 21 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र भगत राम निवासी गांव मौजगढ़ के तौर पर हुई है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। शनिवार को बाद दोपहर शहर थाना के सामने से गुजर रहे एक गैस टैंकर ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते वह गंभीर तौर पर घायल हो गया। सूचना मिलते ही भाई घनइया जी सोसायटी की एंबूलेंस मौके पर पहुंची और उसे घायलावस्था में नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा रैफर कर दिया। सिरसा जाते समय रास्ते में ही जख्मों का ताप न सहते हुए मुकेश कुमार ने दम तोड़ दिया। इस मामले में जांच कर रहे शहर थाना के एसआई सुरेश कुमार ने बताया कि गैस टैंकर को पुलिस ने जब्त कर लिया है और मृतक मुकेश का शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के ब्यानों के आधार पर रविवार को पोस्टमार्टम उपरांत आगामी कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें