health
[health][bsummary]
sports
[sports][bigposts]
entertainment
[entertainment][twocolumns]
Comments
अमित सिहाग के रोड शो ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,विपक्षी खेमें की बढ़ी चिंता,हजारों गाड़ियों के काफिले से रोड शो निकलते हुए किया नामांकन,अमरिंदर सिंह राजा वडिंग काफिला देख हुए गदगद बोले जीत पक्की ऐलान होना बाकी
डबवाली -हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग द्वारा आज निकाला गया रोड शो ऐतिहासिक साबित हो गया। इस रोड शो ने डबवाली के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए,हजारों की संख्या में शामिल हुई गाड़ियां सड़क पर आते ही पूरा शहर जाम हो गया और हर तरफ अमित सिहाग जिंदाबाद के विजय घोष लग रहे थे।
नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन आज अमित सिहाग ने ओढ़ा गांव से रोड शो शुरू किया जिसमे विशेष रूप से पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा लोकसभा क्षेत्र लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह, संगरिया से विधायक अभिमन्यु पूनिया, पूर्व मंत्री महिंद्र रिणवा, पूर्व विधायक बलकौर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ता व हल्कवासी ओढ़ा में एकत्रित हुए वहां अमित सिहाग ने हलका डबवाली वासियों को संबोधित किया और वहां से रोड शो निकालते हुए डबवाली पहुंचे। रोड शो का रास्ते में पड़ने वाले चोरमार, नीलावाली, खुइयां मलकाना,मिठडी, सावंतखेड़ा, डबवाली गांव तथा शहर में लगभग 45 जगह पर फूल मालाओं तथा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
विशाल रोड शो रोड देख विपक्षी पार्टियों के खेमे में चिंता की लकीरें खिंच गई है,दबी जुबान में भी पक्षी पार्टियों भी कहने लगी है की जीत तो अमित सिहाग की ही पक्की है। रोड शो की खास बात यह रही कि इसमें डबवाली हलका निवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जबकि अन्य पार्टियों के रोड शो में ज्यादातर राजस्थान और पंजाब के लोगों की भरमार थी। रोड शो के दौरान गुरुद्वारा श्री चोरमार साहिब में विधायक अमित सिहाग ने नतमस्तक हो सरबत के भले की अरदास की।
रोड शो को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह था और राजा वडिंग ने रोड शो में पहुंचे हजारों गाड़ियों के काफिले को देखकर अमित सिहाग की पीठ थपथपाई। राजा वडिंग ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और डबवाली की जनता अमित सिहाग को यहां से जीता कर सरकार में हिस्सेदारी सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि अमित सिहाग मेरा छोटा भाई है और अगर पंजाब में भी डबवाली की जनता को कोई काम पड़ता है तो वह हमेशा उनके लिए तैयार रहेंगे।
राजा वडिंग ने अपने चिरपरिचित अंदाज में विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इनेलो,जेजेपी,बीजेपी सब आपस में मिले हुए हैं और उनका एक ही मकसद है कि किसी न किसी तरीके से कांग्रेस पार्टी को हराया जा सके,लेकिन ऐसा अब संभव नहीं है क्योंकि हरियाणा और डबवाली की जनता जागरुक है और वह अपने हरमन प्यारे विधायक अमित सिहाग को फिर से यहां से जीता कर हरियाणा की सरकार में शामिल करवाएगी। उन्होंने विपक्षी पार्टियों को मतलबी, मौकाप्रस्त करार देते हुए कहा कि ऐसे लोगों से हमें बचाना चाहिए जो 5 साल सत्ता में रहकर हमारे पास कभी नहीं आते और चुनाव में हमें प्रलोभन देकर खरीदने की घटिया मानसिकता रखते हैं।
राजा वडिंग यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि हमने पंजाब में जेजेपी, बीजेपी, इनेलो की सहयोगी पार्टी अकाली दल बादल को पंजाब में सत्ता से बेदखल कर दिया है और आम आदमी पार्टी को भी खत्म कर रहे हैं,अब बारी डबवाली और हरियाणा की जनता की है कि वह जेजेपी, बीजेपी, इनेलो को हरियाणा से चलता करें ताकि लोग भय मुक्त शासन में सुख की सांस ले सके। उन्होंने कहा कि अमित सिहाग मेरा छोटा भाई है और अगर आप अपना आशीर्वाद देकर इनको डबवाली से जीता कर हरियाणा में बन रही कांग्रेस सरकार में भागीदारी दिलवाते हो तो वह खुद राहुल गांधी के पास जाकर सिहाग के लिए मंत्री पद की गुहार लगाएंगे ताकि डबवाली के अच्छे दिन आ सके।
रोड शो के दौरान अमित सिहाग जनता द्वारा दिए जा रहे अभूतपूर्व प्यार को देखते हुए खुश नज़र आए। उन्होंने कहा कि मैंने बिना किसी भेदभाव के विगत 5 वर्षों में डबवाली की जनता की सेवा की है और आगे भी करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भी उन्होंने डबवाली के हर नागरिक की आवाज को सुनने का काम किया और हर मंच पर उठाकर समस्याओं का समाधान करवाने की बस कर प्रयास किया और अब हरियाणा में सरकार बनने वाली है और जो काम विपक्ष में रहते हुए मैं नहीं करवा पाया उन्हें कांग्रेस की सत्ता में शामिल होते ही प्राथमिकता से करवाने का काम करूंगा।
डॉ केवी सिंह ने कहा कि उन्होंने 2007 में शराफत संग विकास की राजनीति का जो पौधा लगाया था वह विशाल वृक्ष बन गया है और फल देने को तैयार है। उन्होंने डबवाली की जनता को कहा कि आज जो आपने हजारों की संख्या में इस रोड शो में आकर अमित सिहाग को अपना आशीर्वाद दिया है इस आशीर्वाद के बदले वह अपनी तन,मन से सेवा कर हल्के को चौमुखी विकास की तरफ अग्रसर करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने पिछले चुनाव में एक वोट से दो विधायक की बात कही थी और हम दोनों ने पूरे 5 साल डबवाली की सेवा की है और आगे भी करते रहेंगे।
संगरिया से विधायक अभिमन्यु पूनिया ने भी पूरे हल्क वीडियो से अमित त्याग की जीत के लिए अपील की उन्होंने कहा कि आप अमित सिहाग को जिताओ और आपके पड़ोसी राजस्थान में मैं विधायक हूं और हम दोनो मिलकर आपकी सेवा के लिए खड़े हैं।
Related Posts
अमित सिहाग के रोड शो ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,विपक्षी खेमें की बढ़ी चिंता,हजारों गाड़ियों के काफिले से रोड शो निकलते हुए किया नामांकन,अमरिंदर सिंह राजा वडिंग काफिला देख हुए गदगद बोले जीत पक्की ऐलान होना बाकी
Reviewed by DabwaliNews
on
8:59:00 PM
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE
क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई
fv
Translate
Subscribe Us
social links
[socialcounter]
[facebook][https://www.facebook.com/dabwalinews/][4.2k]
[twitter][https://twitter.com/dabwalinews][1.2k]
[youtube][https://www.youtube.com/c/dabwalinews][23k]
[linkedin][#][230]
Wikipedia
Search results
sponsored
Gurasees Homeopathic Clinic
Popular Posts
-
BREAKING NEWS #dabwalinews.com हरियाणा के डबवाली में एक मसाज सेंटर पर पुलिस छापे का सनसनीखेज खुलासा हुआ है.पुलिस ने देर रात म...
-
दुल्हन के तेवर देख दुल्हे वालों ने बुलाई पुलिस चंडीगढ़ में रहने वाली लडक़ी की डबवाली के युवक से हुआ था विवाह #dabwalinews.com Exclusiv...
-
कुमार मुकेश, भारत में छिपकलियों की कोई भी प्रजाति जहरीली नहीं है, लेकिन उनकी त्वचा में जहर जरूर होता है। यही कारण है कि छिपकलियों के काटन...
-
DabwaliNews.com दोस्तों जैसे सभी को पता है के कैसे डबवाली उपमंडल के कुछ ग्रामीण इलाकों में बल काटने वाले गिरोह की दहशत से लोगो में अ...
-
#dabwalinews.com पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल पर बुधवार को एक युवक द्वारा उनके ही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जू...
-
dabwalinews.com डबवाली। डबवाली में गांव जंडवाला बिश्नोई के नजदीक एक ढाणी में पंजाब व हरियाणा पुलिस की 3 गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस...
-
BREAKING NEWS लॉकडाउन 4. 0 डबवाली में कोरोना ने दी दस्तक डबवाली के प्रेम नगर व रवि दास नगर में पंजाब से अपने रिश्तेदार के घर मिलने आई म...
No comments:
Post a Comment