Dabwalinews.com
कड़ाके की ठंड और धुंध का लाभ उठाकर इन दिनों जिला में पशु चोर गिरोह सक्रिय है। इस गिरोह द्वारा ग्रामीण अंचल में वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।जिसके कारण पशुपालकों को चपत लग रही है। पुलिस की ओर से रात्रि गश्त भी की जा रही है लेकिन चोर गिरोह पुलिस को चकमा देकर वारदात पर वारदात अंजाम दिए जा रहा है।बिगड़े मौसम का लाभ उठाकर इस गिरोह द्वारा वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। चूंकि कड़ाके की ठंड और धुंध में गिरोह की सक्रियता का भान नहीं होता। पशुपालक भी ठंड से बचाव के लिए अपने घर में दुबके रहते है। रात्रि में कोहरे के कारण लोगों को आवागमन भी नहीं होता। जिसके कारण वे दुधारू पशुओं को चुरा कर ले जाते है। डबवाली थाना क्षेत्र के गांव सावंतखेड़ा में इस गिरोह ने एक पशुबाड़े से आधा दर्जन दुधारू पशु चुरा लिए। अब शनिवार मध्य रात्रि में चोरों ने मोरीवाला से दो भैंस व एक कटड़ी चुरा ली। डिंग पुलिस ने साहिब सिंह पुत्र गुरदीप सिंह की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि अज्ञात लोगों ने पशु बाड़े से पशुधन चोरी करके अज्ञात वाहन पर लादकर ले गए।
Post Top Ad
Your Ad Spot
सोमवार, जनवरी 11, 2021
जिला में पशु चोर गिरोह सक्रिय , ग्रामीण एरिया में वारदात को दे रहा अंजाम
Tags
crime#
Share This
About DabwaliNews
crime
Labels:
crime
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें