Dabwalinews.com
शहर की पुरानी अनाज मंडी में बुधवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिसमें बाल मंदिर स्कूल के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार कौशिक, सुरजीत सिंह मुख्य प्रबंधक एसबीआई सिरसा, नरेश नारंग व गोबिंद गोपाल गुप्ता शाखा प्रबंधक ने रिब्बन काटकर सीएसपी का विधिवत शुभारंभ किया।इस मौके गोबिंद गोपाल गुप्ता शाखा प्रबंधक ने कहा कि शहर में ग्राहकों को बैंक की उत्तम सेवाएं देने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र स्थापित किया गया है। इस क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र के खुलने से आमजन के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों, बुढ़ापा, विधवा व दिव्यांग पैंशनधारकों को लाभ होगा। इसमें दस हजार रूपये का भुगतान व बीस हजार रूपये जमा करवाने की सुविधा मिलेगी। इसमें अटल पैंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा आदि सरकार की स्कीमों की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि अब आमजन को बैंकों में जाने की आवश्यकता महसूस नहीं रहेगी। सेवा केंद्र के संचालक अजय कुमार ने कहा कि हमारी कौशिश रहेगी कि आमजन को 24 घंटे सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस मौके जीरो मॉस प्रा. लि. के फील्ड एग्जीक्यूटिव कुलदीप सिंह धालीवाल ने सीएसपी के संचालन और सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके सीए अरुण जिंदल, श्री दुर्गा मंदिर के प्रधान अशोक जिंदल, डॉ. राज कपूर, सुरेंद्र मोंगा, हंसराज गोयल, भूषण कुमार, अनिल जिंदल, डबवाली बैंकर क्लब के चेयरमैन कृष्ण गिलोतरा, आर्य समाज के कार्यकारी प्रधान सुदेश आर्य, समाजसेवी नछतर सिंह मट्टदादू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अजय कुमार ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए जलपान करवाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें