Dabwalinews.com
गुरु नानक कालेज किलियांवाली में आज एन.एस.एस, बडी ग्रुप व एन.सी.सी. के संयुक्त प्रयास से नशा रोकथाम, ट्रैफिक नियमों एवं साइबर क्राइम की जागरूकता संबंधी एक व्याख्यान आयोजित किया गया।इस अवसर पर मुक्तसर से पंजाब पुलिस की विशेष टीम मेंबर्स कॉलेज में पधारे। इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए एन.सी.सी. CTO प्रिंस सिंगला ने आए हुए महानुभावों का स्वागत किया। मुख्य वक्ता के तौर पर एंटी ड्रग टीम के इंचार्ज एएसआई कासम अली, एएसएआई गुरजंट सिंह जटना, एएसआई इकबाल सिंह, कांस्टेबल समनदीप कुमार ने अपने अपने विचार पेश किए।उन्होंने अलग अलग विषयों पर उदाहरण देते हुए बच्चों को जागरूक किया और सड़क सुरक्षा , नशा रोकथाम एवं ऑनलाइन चल रही ठगी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यह टीम पंजाब पुलिस की स्टेट अवार्ड प्राप्त टीम थी। एन.एस.एस. इंचार्ज आशीष बाघला ने इस कार्यक्रम को सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंत को समर्पित करते हुए सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में कालेज प्रिंसिपल डॉ सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए युवा पीढ़ी को इससे बचने की प्रेरणा दी एवं पंजाब पुलिस के इस प्रयोजन और आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया।
Source Link - Press Release,
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें