health
[health][bsummary]
sports
[sports][bigposts]
entertainment
[entertainment][twocolumns]
Comments
संत महात्माओं ने गौ ऋषि स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज के निमित्त हवन यज्ञ किया व अमृतमयी पाहल बनाया ,लोगों ने स्वामी राजेंद्रानंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके सामाजिक कार्यों को याद किया
डबवाली बिश्नोई धर्मशाला में आयोजित ब्रह्मलीन गौ ऋषि स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज के निमित्त कार्यक्रम में स्वामी सुखदेव मुनि जी महाराज व अन्य संत महात्माओं ने हवन यज्ञ किया व अमृतमयी पाहल बनाया। भारी संख्या में पहुंचे समाज के लोगों ने हवन में आहुति दी व पाहल का प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद स्वामी सुखदेव मुनि जी, कथा वाचक आचार्य विश्वात्मानंद जी व अन्य संत समाज के सानिध्य में बिश्नोई सभा डबवाली अध्यक्ष कुलदीप कुमार जादूदा, सचिव इन्द्रजीत बिश्नोई, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार धारणिया, सदस्य सुरेन्द्र कुमार गोदारा, जीतराम पूनिया, रणवीर सहारण, रामकुमार तरड व समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने बिश्नोई धर्मशाला में स्थित बड़े हाल कमरे का उद्घाटन किया। स्वामी जी की याद में इस हॉल का नाम 'स्वामी राजेंद्रानंद स्मृति सदन' रखा गया है।
स्वामी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित:
श्रद्धांजलि सभा में संत महात्माओं, समाज के लोगों व अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने स्वामी राजेंद्रानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर स्वामी सुखदेव मुनि जी ने बताया कि मैं पिछले 22 वर्षों से स्वामी जी के साथ कथा कर रहा हूं। हर समय साथ रहने वाले सच्चे संत इस तरह अचानक चले गए जो मेरे लिए बहुत अत्यंत दुखद है। कथा वाचक आचार्य विश्वात्मानन्द जी ने शिष्य होने के नाते अपने हृदय के उदगार पेश कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि गुरु जी के अधूरे कामों को पूरा करने की कोशिश करूंगा । एक-एक करके सभी संत महात्माओं ने श्रद्धांजलि दी।
सभा सचिव इन्द्रजीत बिश्नोई ने स्वामी राजेंद्रानंद जी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला और पुरा वृतांत सुनाया कि बिश्नोई सभा डबवाली से स्वामी राजेंद्रानंद जी का गहरा जुडाव था। हिसार से पधारे अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के उपाध्यक्ष सुभाष कुमार देहडू ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वामी जी उच्च विचारों के महान संत थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन गौसेवा में लगा दिया। बिश्नोई सभा हिसार के अध्यक्ष जगदीश कुमार कडवासरा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गुरु जी का प्रभाव ही ऐसा था कि जहां भी जाते थे वहां दान दक्षिणा चंदे की कोई कमी नहीं रहती थी। वे हिसार के पास एक गांव गौशाला में कथा करने गए तो सबसे पहले अपनी तरफ से एक लाख रूपये गौशाला को देकर कुछ ही घंटों में एक करोड़ रूपये की दान राशि इकठ्ठी कर दी जो कि गौसेवा के लिए उनकी बड़ी देन थी। बिश्नोई सभा डबवाली ने स्वामी जी के बीच में रहे अधूरे यज्ञ को पूरा कर सच्ची श्रद्धांजलि दी है। बिश्नोई सभा अबोहर पंजाब के अध्यक्ष सुभाष कुमार डेलू ने स्वामी जी को याद करते हुए कहा कि स्वामी जी बहुत ही नरम स्वभाव के संत थे। वर्षों पहले कलम स्याही से जंभसागर ग्रन्थ के लेखक संत साहब राम जी राहड के पोते,अखिल भारतीय बिश्नोई जीव रक्षा सभा के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार राहड ने जोशीले शब्दों में श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि स्वामी जी हमेशा वन्य जीवों की रक्षा के लिए संदेश देते थे। गौशालाओं को चलाने के लिए बड़ी से बड़ी आर्थिक जरुरत को वो पूरा करवा देते थे। गुरु जी के शिष्य संतों को विश्वास दिलाया कि जो सम्मान गुरु जी का था उसी तरह आप सभी संतों का मान सम्मान होगा। बिश्नोई सभा फतेहाबाद, जांभाणी साहित्य अकादमी बीकानेर, बिश्नोई सभा धांगड, गौशाला धांगड की तरफ से अध्यापक विनोद कुमार काकड़ ने गुरु जी को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि स्वामी राजेंद्रानंद जी का धांगड गांव के लोगों के साथ पिछले 37 वर्षों से सहचार था। पिछले दिनों बडोपल गौशाला में आए हरियाणा के मुख्यमंत्री मंत्री ने वन्य जीव ट्रीटमेंट सेंटर का नाम स्वामी राजेंद्रानंद जी वन्य जीव ट्रीटमेंट सेंटर रखकर सराहनीय कार्य है। जांभाणी साहित्य अकादमी भी गुरु जी के जीवन पर एक ग्रंथ का लेखन करेगी। बिश्नोई सभा रतिया के अध्यक्ष रामस्वरूप बेनीवाल ने श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि बिश्नोई धर्मशाला रतिया के मन्दिर का शिलान्यास गुरु जी के कर कमलों से किया गया था। अभी कुछ माह बाद मन्दिर का उद्घाटन उन्ही के आशीर्वाद से होना था जो हमें बहुत दुख हो रहा है।
सिरसा सिविल अस्पताल सीएमओ डा. महेन्द्र कुमार भादू ने श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि गुरु जी के साथ हमारा पारिवारिक संबंध था। उनका आशीर्वाद हमेशा हमारे ऊपर रहता था, मेरे बच्चे उन्ही के आशीर्वाद से अच्छी पढाई कर उच्च पदों पर है। वरिष्ठ नेता डा. के वी सिंह ने कहा कि स्वामी जी केवल बिश्नोई संत नहीं थे, सर्व समाज के संत थे, सभी को साथ लेकर चलने वाले संत थे। उन्होंने बताया कि स्वामी जी का आशीर्वाद उन्हें आखिरी समय तक मिला। 15 अगस्त को शोभायात्रा में 2 किलोमीटर तक साथ चला ओर आशीर्वाद लिया। अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के नवनिर्वाचित हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार पूनिया ने भी गुरु जी को याद कर श्रद्धांजलि दी ओर कहा कि युवा संगठन हमेशा गुरु जी की शिक्षाओं का अनुसरण करेगा। युवा संगठन के जिला सिरसा अध्यक्ष एडवोकेट नोबीसन बिश्नोई ने कहा कि संगठन के सभी सदस्य गुरु जी के अधूरे को पूरा करेंगे।
चौ धनराज धारणिया आढ़त फर्म से अजनीश कुमार कनेडी ने स्वामी जी को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक होकर कहा कि गुरु जी के बिश्नोई आश्रम हरिद्वार से हमारी पिछली 6 पीढियों से लगाव रहा है और आश्रम का हमेशा सहयोग किया है। इसी कड़ी में बिश्नोई धर्मशाला में गुरु जी निमित्त स्मृति सदन के जीर्णोद्धार में जो खर्चा लगेगा वह चौ. धनराज धारणिया परिवार की तरफ से होगा। जेजेपी नेता सर्वजीत सिंह मसीता ने भी कहा कि गुरु जी से हमेशा गौशालाओं में कथाओं के माध्यम से मिलना रहता था। गुरु जी के जाने से जो क्षति हुई है वह कभी भी पूरी नही की जा सकती है।
इस मौके पर हिसार से आए सुभाष कुमार देहडू, अकादमी जिला प्रभारी इन्द्रजीत बिश्नोई, विनोद कुमार काकड, सिरसा से भूप सिंह कस्वा, महा ग्राम चौटाला से जीतराम पूनिया,अखिल भारतीय गुरु जम्भेश्वर सेवक दल शाखा फतेहाबाद के अध्यक्ष सुरजीत ढुकिया, रामस्वरूप सिहाग, नरसीराम काकड़, बिश्नोई सभा सिवानी से कुलदीप कुमार देहडू, अनिल कुमार पुनिया लांधडी बिश्नोई सभा सिरसा के महासचिव ओपी बिश्नोई, इनेलो पार्टी की तरफ से डबवाली ब्लॉक अध्यक्ष विनोद अरोड़ा, किसान संगठन के नेता जसवीर सिह भाटी, राजेंद्र सिह भाटी, नोखा से पधारे महेन्द्र कुमार डेलू, अखिल भारतीय गुरु जम्भेश्वर सेवक दल शाखा पंजाब के सचिव विष्णु भगवान थापन, सुशील कुमार बेनीवाल ने भी स्वामी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। डबवाली शहर की अनेक संस्थाओं श्री अरोड़वंश गुरुद्वारा साहिब, नंदीशाला, विश्वकर्मा गुरुद्वारा साहिब, श्री सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब, बिश्नोई समाज की संगरिया, हनुमानगढ, सूरतगढ़ आदि से अनेक संस्थाओं ने श्रद्धांजलि संदेश भेजे।
अंत में बिश्नोई सभा डबवाली के पदाधिकारियों ने सभी संत महात्माओं को दक्षिणा व एक माला देकर आशीर्वाद लिया। अतिथियों को भी एक एक माला देकर सम्मान किया गया। गुरु जी के निमित्त भोजन लंगर भंडारा भी लगाया गया।
शिविर में 85 लोगों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान:
बिश्नोई सभा डबवाली व बिश्नोई समाज सेवा ट्रस्ट की तरफ से एक रक्तदान कैंप लगाया गया जिसमें 85 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को बिश्नोई समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष विक्रम कुमार थापन की तरफ से पक्षियों के लिए एक घोसला देकर सम्मान किया गया। सभा की तरफ से दूध केले वितरित किए गए।
Related Posts
संत महात्माओं ने गौ ऋषि स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज के निमित्त हवन यज्ञ किया व अमृतमयी पाहल बनाया ,लोगों ने स्वामी राजेंद्रानंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके सामाजिक कार्यों को याद किया
Reviewed by Dabwali News
on
7:30:00 PM
Rating: 5
Reviewed by Dabwali News
on
7:30:00 PM
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE
क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई
Advt 23-7-25
Advt 2-2-25
Join Us On
Translate
Subscribe Us
social links
[socialcounter]
[facebook][https://www.facebook.com/dabwalinews/][4.2k]
[twitter][https://twitter.com/dabwalinews][1.2k]
[youtube][https://www.youtube.com/c/dabwalinews][23k]
[linkedin][#][230]
Wikipedia
Search results
sponsored
Gurasees Homeopathic Clinic
Visit for best homeopathic treatment
Popular Posts
-
BREAKING NEWS #dabwalinews.com हरियाणा के डबवाली में एक मसाज सेंटर पर पुलिस छापे का सनसनीखेज खुलासा हुआ है.पुलिस ने देर रात म...
-
दुल्हन के तेवर देख दुल्हे वालों ने बुलाई पुलिस चंडीगढ़ में रहने वाली लडक़ी की डबवाली के युवक से हुआ था विवाह #dabwalinews.com Exclusiv...
-
कुमार मुकेश, भारत में छिपकलियों की कोई भी प्रजाति जहरीली नहीं है, लेकिन उनकी त्वचा में जहर जरूर होता है। यही कारण है कि छिपकलियों के काटन...
-
DabwaliNews.com दोस्तों जैसे सभी को पता है के कैसे डबवाली उपमंडल के कुछ ग्रामीण इलाकों में बल काटने वाले गिरोह की दहशत से लोगो में अ...
-
BREAKING NEWS लॉकडाउन 4. 0 डबवाली में कोरोना ने दी दस्तक डबवाली के प्रेम नगर व रवि दास नगर में पंजाब से अपने रिश्तेदार के घर मिलने आई म...
-
dabwalinews.com डबवाली। डबवाली में गांव जंडवाला बिश्नोई के नजदीक एक ढाणी में पंजाब व हरियाणा पुलिस की 3 गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस...
-
#dabwalinews.com पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल पर बुधवार को एक युवक द्वारा उनके ही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जू...

No comments:
Post a Comment